मध्य प्रदेश की बुधनी विधानसभा सीट को लेकर सियासत तेज है। यहां उपचुनाव होने हैं। शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे के बाद बुधनी विधानसभा सीट खाली हुई है। इस सीट पर बीजेपी की तरफ से कई दावेदार हैं। दावेदारों में एक नाम शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान का भी है। हाल ही में शिवराज सिंह चौहान ने सपरिवार पीएम मोदी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद कई तरह की सियासी अटकलें भी लगाई जा रही हैं। हालांकि शिवराज ने अपने दोनों बेटों की शादी का निमंत्रण देने के लिए पीएम मोदी के पास पहुंचे थे। बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी हरियाणा वाला फॉर्म्यूला लागू कर सकती है जिससे कार्तिकेय सिंह चौहान की दावेदारी मजबूत हो सकती है।
बुधनी विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को वोटिंग होनी है। शिवराज सिंह चौहान ने सांसद बनने के बाद बुधनी विधानसभा सीट से इस्तीफा दे दिया था। इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है। शिवराज सिंह चौहान यहां से पांच बार विधानसभा का चुनाव जीत चुके हैं। दावेदारों में उनके बेटे का भी नाम शामिल है।
Comments (0)