राज्यसभा सांसद और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विवेक तन्खा ने मुख्यमंत्री मोहन यादव को बधाई दी है। विवेक तन्खा ने भोपाल के BRTS हटाने के फैसले पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा कि बस एक टाइम बाउंड जांच की जरूरत है। किन नौकरशाह के शौक ने यह जन असुविधा रची और किसको फायदा पहुंचाया। करोड़ों में पब्लिक फंड्स का वैस्टेज, उम्मीद है कि जांच के आदेश जरूर देंगे।
उम्मीद है की आप जांच के आदेश ज़रूर देंगे
राज्यसभा सांसद विवेक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा- सीएम मोहन यादव को बधाई, एक बहुत प्रतीक्षित निर्णय के लिए। बस एक टाइम बाउंड enquiry की ज़रूरत है। किन नौकरशाह के शौक ने यह जन असुविधा रची। और किसको फायदा पहुंचने के लिये। करोड़ों में पब्लिक फंड्स का वैस्टेज। आप से उम्मीद है की आप जांच के आदेश ज़रूर देंगे।
सीएम मोहन ने मंत्रालय में बैठक की
आपको बता दें कि मंगलवार को सीएम मोहन ने मंत्रालय में बैठक की। जिसमें भोपाल में बीआरटीएस को हटाने पर सहमति बनी। राजधानी में बीआरटीएस की लंबाई के अलग-अलग हिस्सों को चरणबद्ध रूप से हटाने, सड़क के समतलीकरण और सुगम यातायात के अनुकूल मार्ग के विकास के कार्यों की योजना पर भी बातचीत हुई। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया गया।
अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई
मुख्यमंत्री डॉ. यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में बीआरटीएस से पैदा हुई अनेक समस्याओं के अलग-अलग पहलुओं पर विस्तार से बातचीत हुई। भोपाल जिले के विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचित जनप्रतिनिधि जिनमें मंत्रीगण और विधायकगण शामिल हैं, उनसे भी अनेक सुझाव प्राप्त हुए। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मांग पर सर्वसम्मति से भोपाल के बीआरटीएस को हटाने का निर्णय लिया गया।
Comments (0)