मध्य प्रदेश में कंपकपाने वाली ठंड ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड से हल्की राहत मिलने की संभावना है जिसकी वजह से मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि प्रदेश के कई ऐसे जिले हैं जहां पर आज घना कोहरा छाया रहेगा।
इन जिलों ने रहेगा कोहरा
बता दें कि प्रदेश में आज ठंड से थोड़ी- बहुत राहत मिलेगी। प्रदेश के सभी संभागों मौसम शुष्क बना रहेगा। हालांकि तापमान में वृद्धि भी देखी जाएगी और ग्वालियर, दतिया, भिंड में काफी ज्यादा कोहरा छाया रहेगा। बता दें कि पश्चिमी विक्षोभ के असर से हवाओं का रूख बदल गया है जिसकी वजह से ठंड से राहत मिल सकती है।
बारिश की संभावना
घने कोहरे के अलावा मौसम विभाग ने आने वाले दो दिन बाद प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। बारिश होने की वजह से लोगों को कोहरे से निजात मिल सकता है लेकिन ऐसा होने पर गलन भी बढ़ सकती है।
नया वेदर सिस्टम ऐक्टिव हो सकता है
मौसम विभाग के अनुसार, जनवरी महीने से पहले प्रदेश में नया वेदर सिस्टम ऐक्टिव हो सकता है जिसकी वजह से प्रदेश के मौसम में बदलाव हो सकता है। ऐसे में अगर बदलाव होता है तो भी कड़ाके के ठंड पड़ने की संभावना जताई गई है। जिसकी वजह से लोगों को घने कोहरे के अलावा गलन वाली ठंड का भी सामना करना पड़ेगा।
Comments (0)