उत्तर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर रविवार को देश के हवाई नक्शे में शामिल हो गया। यहां के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली लोकार्पण किया। यह एयरपोर्ट सालाना पांच लाख यात्रियों की क्षमता के अनुरूप विकसित किया गया है।
राज्यपाल रमेन डेका व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस बड़ी सुविधा के लिए सरगुजावासियों को बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सपना देखा था कि हवाई चप्पल पहनने वाला व्यक्ति भी हवाई सफर करे। आज प्रधानमंत्री का सपना पूरा हो रहा है।
विकास की नई उड़ान तय करेगा सरगुजा : राज्यपाल
राज्यपाल रमेन डेका ने मां महामाया एयरपोर्ट के लोकार्पण अवसर पर कहा कि मां महामाया एयरपोर्ट के प्रारंभ होने से इस अंचल में विकास के नये आयाम खुलेंगे। एयरपोर्ट के माध्यम से सरगुजा क्षेत्र के नागरिकों और उद्योगपतियों के लिये एक बेहतर एयर कनेक्टिविटी स्थापित होगा।
सरगुजा के सपनों की उड़ान है दरिमा एयरपोर्ट का उद्घाटन : मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मां महामाया एयरपोर्ट का लोकार्पण कर आदिवासी बहुल सरगुजा अंचल में विकास के एक नए युग की शुरूआत की है। यह एयरपोर्ट सरगुजा के लोगों के सपनों से जुड़ा हुआ है।
यहां के लोग वर्षों से सपना देखते आए हैं कि यह आदिवासी अंचल भी एयर कनेक्टिविटी के जरिए देश के शेष हिस्से से जुड़ेगा। उनके इस सपने के पूरा होने का समय आ चुका है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री की मंशा के अनुरूप देश में हवाई चप्पल पहनने वालों का हवाई जहाज के सफर का सपना साकार हो रहा है।
उत्तर छत्तीसगढ़ का अंबिकापुर रविवार को देश के हवाई नक्शे में शामिल हो गया। यहां के मां महामाया एयरपोर्ट दरिमा का प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वाराणसी से वर्चुअली लोकार्पण किया। यह एयरपोर्ट सालाना पांच लाख यात्रियों की क्षमता के अनुरूप विकसित किया गया है।
Comments (0)