मध्य प्रदेश में लोग कुलदेवता मानकर जिस चीज की पूजा कर रहे थे, अब पता चला है कि वह डायनासोर का अंडा है। लोग मानते थे कि ये कुलदेवता उनके खेतों और मवेशियों को बचाएंगे। गोल आकार के डायनासोर के अंडे की लोग काकर भैरव के रूप में पूजा कर रहे थे।
एमपी के धार और उसके आसपास के जिलों में कई सालों से गांव के लोग स्टोन बॉल्स को कुलदेवता मानकर पूज रहे थे। अब वे डायनासोर के अंडे निकले हैं। सच्चाई सामने आई तो पहले तो लोगों को विश्वास नहीं हुआ। लोग इसे जानकर हैरान रह गए।
धार जिले और उसके आसपास के 120 किलोमीटर के क्षेत्र में डायनासोर के 256 अंडे मिले
Comments (0)