CG NEWS : जांजगीर-चांपा जिले से भीषण सड़क हादसे की खबर सामने आई है। यहां दो बाइक आपस में बुरी तरह टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर 2 लोगों की मौत हो गई। वहीं 3 लोग घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया है। मामला पामगढ़ थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार, ग्राम खिसोरा निवासी करण कोसले अपने दो दोस्तों के साथ घूमने गया था। इसी दौरान सामने से आ रही बाइक जिसमें मनोज अपनी पत्नी के साथ शिवरीनारायण की ओर जा रहा था। दोनों बाइक की मेऊभाटा मेन रोड पर आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर में करण कोसले और मनोज की मौत हो गई।
वहीं मनोज की पत्नी और करण कोसले के 2 दोस्तों को प्राथमिक इलाज के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया।दोनों युवकों के शवों का मंगलवार को पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है।
Read More: CG NEWS : डॉ. रमन सिंह चुने गए छत्तीसगढ़ के विधानसभा अध्यक्ष, भूपेश सहित इन लोगों ने किया समर्थन....
Comments (0)