जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को आतंकी हमले में बडगाम के नयिदगाम के डॉक्टर शाहनवाज और पांच मजदूरों की मौत हो गई। आधिकारीक जानकारी के मुताबिक, आतंकवादियों ने गांदरबल जिले के गुंड इलाके में एक सुरंग के निर्माण पर काम कर रही एक निजी कंपनी के मजदूरों के शिविर पर गोलीबारी की। पुलिस और सेना ने हमलावरों को पकड़ने के लिए इलाके की घेराबंदी कर दी है। जानकारी के मुताबिक, इस आतंकी हमले में दो आतंकवादी शामिल थे। आपको बता दें, इस साल कश्मीर में गैर-मूल निवासियों पर यह पांचवां लक्षित हमला है। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले की मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने निंदा की है। उन्होंने हमले को दुर्भाग्यपूर्ण और कायराना कृत्य बताया है। सीएम डॉ मोहन यादव ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदनाएं जताई है।
जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले में रविवार को आतंकी हमले में बडगाम के नयिदगाम के डॉक्टर शाहनवाज और पांच मजदूरों की मौत हो गई।
Comments (0)