फ्लाइट से सफर करने वाले लोगों को दीपावली से पहले दो शहरों के लिए फ्लाइट सेवा की बड़ी सौगात मिल गई है। अब हैदराबाद और अहमदाबाद के यात्री 27 अक्टूबर से फ्लाइट से आ जा सकेंगे। एयरपोर्ट ने अपना विंटर सीजन का प्लान लागू कर दिया है। इसके तहत पिछले तीन महीने से ग्वालियर शहर से बंद चल रही हैदराबाद और अहमदाबाद की फ्लाइट को इस प्लान में लिया गया है।
वहीं बेंगलुरु के लिए एक से बढकऱ दो फ्लाइट हो गई हैं। वहीं अब तीन शहरों से बढ़कर 5 शहरों के लिए ग्वालियर से फ्लाइट मिल सकेगी। अभी मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु के लिए फ्लाइट चल रही हैं। अहमदाबाद और हैदराबाद भी जुड़ जाएंगे।
अब तीन शहरों से बढ़कर 5 शहरों के लिए ग्वालियर से फ्लाइट मिल सकेगी।
Comments (0)