CG NEWS : रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा के वरिष्ठ नेता रामविचार नेताम को छत्तीसगढ़ विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया गया है। छत्तीसगढ़ में रामविचार नेताम कल 17 दिसंबर को राजभवन में प्रोटेम स्पीकर की शपथ लेंगे। 19 दिसंबर से शीतकालीन सत्र शुरू होगा, इस दौरान नेता नेताम नव निर्वाचित विधायकों को शपथ दिलवायेंगे। इस बीच मंत्रिमंडल के विस्तार होने की भी सम्भावना है।
राज्यपाल दिलाएंगे प्रोटेम स्पीकर की शपथ
राजभवन में 17 दिसंबर रविवार को राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन रामविचार नेताम को प्रोटेम स्पीकर की शपथ दिलाएंगे। वहीं, 19 दिसंबर को प्रोटेम स्पीकर विधायकों को शपथ दिलाएंगे। छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की शुरुआत 19 दिसंबर से होगी, इस सत्र में जहाँ प्रदेश की नई विष्णुदेव साय सरकार अनेक महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा करेगी तो वहीं, इस नए विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ भी दिलाई जाएगी। छत्तीसगढ़ विधानसभा का शीतकालीन सत्र 19, 20 और 21 दिसंबर को प्रस्तावित है। सत्र में प्रोटेम स्पीकर का शपथ व राज्यपाल का अभिभाषण होगा। इस सत्र में अनुपूरक बजट भी लाया जाएगा।
Read More: CG NEWS : कांग्रेस पार्टी ने 6 साल के लिए विनय जायसवाल और बृहस्पत सिंह को पार्टी से किया निष्कासित.....
Comments (0)