भोपालः पश्चिम मध्य के अंतर्गत आने वाले भोपाल रेल मंडल में रेलवे के कई विकास के काम चल रहे है। इनमें नए स्टेशन से लेकर नई रेलवे लाइन बिछाने तक का काम चल रहा है। इन्हीं में से एक काम रामगंजमंडी से लेकर भोपाल तक नई ब्रॉडगेज लाइन डालने का हो रहा है। इसके चलते संत हिरदाराम नगर स्टेशन पर नान इंटरलाकिंग का काम किया जाना है। इसके चलते इस रूट पर चलने वाली 38 ट्रेनों को को निरस्त किया गया है। वहीं, दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है।
नान इंटरलाकिंग का काम किया जाना है।
Comments (0)