मुख्यमंत्री मोहन यादव ने सोमवार देर रात्रि हमीदिया चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया और डॉक्टरों को मरीजों को बेहतर सुविधाएं और समय पर दवाईयां उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री यादव ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके परिजनों से चर्चा कर चिकित्सालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं और औषधियों की उलब्धता के संबंध में जानकारी प्राप्त की। मुख्यमंत्री यादव ने वहां मौजूद नागरिकों से आयुष्मान कार्ड तथा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री राघवेंद्र सिंह, वरिष्ठ चिकित्सक तथा नर्सिंग स्टाफ उपस्थित थे।
पीएम मोदी भी 24 घंटे काम करते हैं
निरीक्षण के बाद कम सीएम मोहन यादव ने कहा कि, पीएम मोदी भी 24 घंटे काम करते हैं उनसे हमें प्रेरणा मिलती है इसीलिए आज हमीदिया अस्पताल के निरीक्षण कार्य के लिए आए थे। हमीदिया अस्पताल में हर संभाग से आते हैं मरीज। हेल्थ डिपार्टमेंट को आगे बढ़ाने के लिए हर कोशिश की जाएगी। साथ ही साथ कोविड गाइडलाइंस पर कहा कि, केंद्र सरकार के गाइडलाइन का पालन कराया जाएगा। प्रदेश में हेल्थ के क्षेत्र में हर संभव काम किया जाएगा।अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें
मुख्यमंत्री मोहन यादन ने हमीदिया चिकित्सालय के थर्ड फ्लोर स्थित एसएनसीयू एवं एमएनयू वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने महिला पुरुष एवं बाह्य रोगी कक्ष का भी निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री यादव ने कहा कि अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें, मरीजों को इलाज के लिए कोई परेशानी नहीं हो। सभी को बेहतर इलाज की सुविधा उपलब्ध हो। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अस्पताल परिसर में भी मरीजों के परिजनों से विभिन्न व्यवस्थाओं के संबंध में चर्चा की।Read More: MP Assembly: विधानसभा सत्र का दूसरा दिन आज, बचे हुए 22 विधायक लेंगे शपथ
Comments (0)