भोपाल शहर के बिजली उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिए ही बिल भेजे जाएंगे। बिजली कंपनी द्वारा इन बिलों में दी गई राशि जमा करने के लिए 10 दिन का समय दिया जाएगा। कंपनी पिछले 15 दिनों से शहर में पायलट प्रोजेक्ट के तहत इस सिस्टम को लागू कर रही थी, जिसे अब नियमित कर दिया गया है।
कंपनी ने इस सिस्टम को इंस्टेंट रीडिंग सिस्टम नाम दिया है। जिसमें मीटर की रीडिंग लेते ही उसे तुरंत अपडेट कर दिया जाएगा और उसके बाद उपभोक्ताओं के मोबाइल पर एसएमएस भेजा जाएगा। यह स्वचालित व्यवस्था होगी। ये बिल व्हाट्सएप और ईमेल पर भी भेजे जाएंगे। उपभोक्ता बिजली कंपनी के पोर्टल पर जाकर मोबाइल नंबर और ईमेल दर्ज कर सकेंगे।
साइबर ठग इन दिनों कुछ उपभोक्ताओं को मैसेज कर कह रहे हैं कि बिल अपडेट नहीं हुआ है या बिल की राशि जमा नहीं हुई है। वे लिंक देते हैं और ऐप डाउनलोड भी करवाते हैं। उनसे रकम जमा करने के लिए कहा जाता है, ओटीपी पूछकर उनके खातों से पैसे उड़ा दिए जाते हैं।
मध्य प्रदेश के भोपाल में अब बिजली उपभोक्तााओं को एसएमएस के जरिये बिल भेजे जाएंगे। यह स्वचालित व्यवस्था होगी। ये बिल व्हाट्सएप और ईमेल पर भी भेजे जाएंगे।
Comments (0)