कोरबाः सर्द मौसम और गुनगुनी धूप के बीच पर्यटन व पिकनिक स्थलों में लोगों की भीड़ बढ़ गई है. जिले के प्राकृतिक वादियों में सतरेंगा, बुका, केंदई, देवपहरी व बांगो जैसे पर्यटन स्थल हफ्ते के सातों दिन गुलजार रह रहे है. आज हम आपको कोरबा के विख्यात पर्यटनस्थल देवपहरी की सैर करवाएंगे, लेकिन यहां जाने पर कभी भी दुर्घटना की आशंका को देखते हुए सावधानी बरतना बहुत जरूरी है.
प्रकृति की हरी भरी वादियों के बीच पिकनिक स्थलों में नदी अथवा नालों के बीच उजला चमकता हुआ पथरीला चट्टान देखने वालों को बरबस ही अपनी ओर खींच लेता है. पानी की धार से तराशे गए इन चट्टानों में सूरज निकलने से लेकर सूरज के डूबने तक चमक रहती है. खूबसूरत झरने और मनोरम दृश्य के लिए सभी को अपनी ओर आकर्षित करती है.
देवपहरी में जिले का सबसे पुराना पर्यटन केंद्र गोविंद झूझा जलप्रपात
Comments (0)