विधानसभा चुनाव जीत के बाद बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सीएम पद के दावेदार बन गए थे। हालांकि बीजेपी ने सबको चौंकाते हुए सीएम मोहन यादव को बना दिया गया। इसके बाद अब राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि विजयवर्गीय को प्रदेश का अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी
सीएम की रेस में शामिल रहे बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव और इंदौर विधानसभा क्रमांक 01 से विधायक कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर की जनता उन्हें मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाह रही थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बीजेपी ने सबको हैरान करते हुए एक बार फिर नए चेहरे को प्रदेश का मुखिया बनाया है। वहीं, खबरें है कि कैलाश विजयवर्गीय को बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है।
मंत्रिमंडल में नहीं होंगे शामिल
कैलाश विजयवर्गीय मोहन यादव के मंत्रिमंडल में शामिल नहीं होंगे, इसकी वजह यह है कि मुख्यमंत्री मोहन यादव उनके जूनियर हैं। विजयवर्गीय ने कहा है कि मेरी जगह इंदौर से रमेश मेंदोला को मंत्री बनाया जाए। मेंदोला चार बार के विधायक हैं और प्रदेश में सबसे अधिक मतों से जीते हैं।
क्या प्रदेश अध्यक्ष बनेंगे विजयवर्गीय ?
लोकसभा चुनाव से पहले मध्यप्रदेश की राजनीति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। वी डी शर्मा, मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष के रूप में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी केंद्रीय संगठन दमदार नेता कैलाश विजयवर्गीय को मध्यप्रदेश बीजेपी की बागडोर देने की तैयारी के मूड में दिख रहा हैं|
Comments (0)