मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी, दिग्विजय सिंह और सज्जन वर्मा ने आज प्रेस कॉन्फ्रेस में संयुक्त रुप से सरकार पर हमला बोला है। जीतू पटवारी ने कहा कि बार-बार यह बात स्थापित होती जा रही है कि बीजेपी की सरकार शिवराज और मोहन यादव किसान विरोधी है। ऋण माफी योजना बंद की। कांग्रेस पार्टी जो योजना लेकर आई थी उन्हें बंद किया। जो वादा इन्होंने किया था समर्थन मूल्य का वह अब तक पूरा नहीं किया और किसानों को धोखा दिया है। गेहूं और धान का वादा के अनुरूप एमएसपी नहीं दिया।
यात्रा में सभी बड़े नेता शामिल होंगे
यह राजनीतिक नहीं बल्कि किसानों का विषय है। सबसे बड़े किसान विरोधी शिवराज सिंह चौहान देश में मध्यप्रदेश की दुहाई देकर झूठ बोल रहे हैं. पूरे प्रदेश से किसने की समस्याओं और दुर्गति की खबरें हैडलाइन बन रहीं। मैं हर मंगलवार को शिवराज से समय मानता हूं। अगला मंगलवार पांचवा होगा जब तक वह समय नहीं देंगे हम लगातार उनसे समय मांगेंगे। किसानों की समस्या को लेकर से मांग रहा हूं। कांग्रेस गांव, खेत यात्रा निकालेगी। आग्रह करेंगे सरकार से जो आपने बातें की है वह पूरी करो व्यवस्थाओं को दुरुस्त करो। जल्द तारीख का ऐलान करेंगे। यात्रा में सभी बड़े नेता शामिल होंगे।
दिग्विजय सिंह ने कहा
सहकारिता आंदोलन के प्रमुख सुभाष यादव जी ने जितना काम किया उतना किसी ने नहीं किया। तब तय किया था जितनी भी खाद किसानों को चाहिए बोहनी से पहले सरकारी गोदाम से उपलब्ध कराएंगे। कभी किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं हुई किसानों को। एक बोरी की भी कालाबाजारी नहीं हुई कांग्रेस शासन काल में। 2004 के बाद कृषि विभाग का सत्यानाश हुआ। ट्रांसपोर्ट विभाग बड़ा कमाऊ विभाग है।कृषि विभाग ने ट्रांसपोर्ट विभाग को भी पीछे छोड़ दिया। झूठे आंकड़े देकर हजारों करोड़ ऑन का घपला किया है। सब्सिडी में किसानों के फर्जी नाम डाले गए। ऑर्गेनिक पर मिलने वाली ग्रांट पर भी घपला किया।
Comments (0)