मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की सभी बैठकें स्थगित कर दी गई है। दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक के चलते मीटिंग को रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि मंत्रिमंडल को लेकर शीर्ष नेतृत्व से चर्चा करेंगे। सीएम मोहन के शाम तक दिल्ली से राजधानी भोपाल लौटने की संभावना है।
संभागवार बैठक करने वाले थे
दरअसल, आज सीएम मोहन यादव संभागवार बैठक करने वाले थे। वे दोपहर 12:30 बजे भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के कानून व्यवस्था, दोपहर 1:15 बजे भोपाल और नर्मदापुरम संभाग के ही विकास कार्यों की समीक्षा बैठक लेने वाले थे। लेकिन मुख्यमंत्री के दिल्ली दौरे के चलते इन सभी बैठकों को स्थगित कर दिया गया है।
कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को फाइनल किया जा सकता है?
बता दें कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार को दिल्ली पहुंचे हैं। आज वे केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात कर रहे हैं। सीएम मोहन यादव ने केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ मुलाकात की। उधर इस बीच मध्य प्रदेश में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भी चर्चाओं का दौर जारी है। माना जा रहा है कि जल्द ही कैबिनेट में शामिल होने वाले नामों को फाइनल किया जा सकता है।
Comments (0)