भोपाल, मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मेंटेनेंस के नाम पर बिजली कटौती का सिलसिला लगातार जारी है। अब बिजली कंपनी ने शुक्रवार को भी शहर के 30 से अधिक रहवासी क्षेत्रों में बिजली सप्लाई बाधित रहने की सूचना दी है।
अधिकारियों के अनुसार बिजली कंपनी के कर्मचारी यहां मरम्मत का कार्य करेंगे, इस कारण बिजली सप्लाई बंद रखी जाएगी। इसलिए इन इलाकों में रहने वाले नागरिकों को समय से अपने कार्य निपटा लेने की सलाह दी जाती है, ताकि बिजली कटौती के समय उन्हे दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
भोपाल के 30 से अधिक इलाकों में शुक्रवार को मेंटेनेंस के कारण बिजली कटौती होगी। खजूरी, गुर्जर अपॉर्टमेंट, विजय नगर, आकृति गार्डन, भूमिका रेसीडेंसी, नर्मदा परिसर और अन्य क्षेत्रों में समयानुसार बिजली सप्लाई बाधित रहेगी।
Comments (0)