बीजेपी ने विधानसभा चुनाव 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में बंपर जीत के बाद मुख्यमंत्री और उप-मुख्यमंत्री पद के लिए नए चेहरों को चुना है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री के रूप में डॉक्टर मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और राजस्थान के मुख्यमंत्री के रूप में भजनलाल शर्मा ने शपथ ली है। ऐसे में अब इस बात की चर्चा तेज हो गई है कि इन राज्यों में बीजेपी पुराने अनुभवी और कद्दावर नेताओं को कहां सेट करेगी।
शिवराज के पद को लेकर राजनीतिक गलियारे गुलज़ार
दरअसल, छत्तीसगढ़ में पार्टी ने डॉक्टर रमन सिंह को विधनसभा स्पीकर का पद दिया है। लेकिन शिवराज सिंह चौहान और वसुंधरा राजे के पद को लेकर अभी भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसे में इन्हें सरकार या केंद्रीय राजनीति में बड़ा रोल दिया जाएगा ये अभी तक तय नहीं हुआ है। साल 2018 के चुनाव में बीजेपी को इन तीनों राज्यों में शिकस्त के बाद सत्ता से बाहर होना पड़ा था। तब पार्टी ने शिवराज सिंह चौहान, डॉक्टर रमन सिंह और वसुंधरा राजे को राष्ट्रीय संगठन में उपाध्यक्ष बना दिया था।मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा: पूर्व सीएम शिवराज
वहीं शिवराज सिंह चौहान ने सीधा कह दिया है कि मैं दिल्ली नहीं जाऊंगा। ऐसे में क्या अब बीजेपी सूबे की किसी सीट से 2024 के लोकसभा चुनाव में शिवराज को उतारेगी या पार्टी प्रदेश-राष्ट्रीय संगठन में कोई ओहदा देकर उनको एडजस्ट करेगी। ये तो वक्त ही बताएगा।Read More: आखिर कौन है संसद की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले आरोपियों का मास्टरमाइंड Lalit Jha?
Comments (0)