MP NEWS : एमपी की राजधानी भोपाल में BRTS को तोड़ने के आदेश के बीच बीजेपी की सीनियर नेत्री व राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती ने सवाल उठाए है। उमा भारती ने सवाल उठाते हुए कहा कि, BRTS कॉरिडोर क्यों बनाये गये इसकी जाँच होनी चाहिए। BRTS कॉरिडोर गलती थी। प्रदेश की मोहन सरकार के BRTS कॉरिडोर हटाने के समर्थन में उमा भारती ने ट्वीट कर बीजेपी सरकार के इस फैसले की तारीफ की है।
उमा भारती ने ट्वीट कर उठाए सवाल
भारतीय जनता पार्टी की सीनियर नेत्री व राज्य की पूर्व सीएम उमा भारती ने सोशल साइट X पर ट्वीट कर लिखा है कि, एमपी के सीएम मोहन यादव जी की सरकार के द्वारा BRTS कॉरिडोर हटाने का फ़ैसला व्यवहारिक एवं प्रशंसनीय है । पूर्व सीएम ने सवाल उठाते हुए आगे अपने इस लेख में लिखा है कि, ये बनाये ही क्यों गए इसकी जांच होनी चाहिए, क्योंकि ऐसी गलतियां सरकार के सैकड़ों करोड़ों का नाश लगा देती हैं।
BRTS कॉरिडोर हटाने पर सहमति बनी
आपको बता दें कि, मंगलवार को सीएम डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में राजधानी भोपाल में BRTS को हटाने को लेकर सहमति बनी। मिली जानकारी के अनुसार, इस बैठक में शामिल शहर के सभी जनप्रतिनिधियों BRTS के कारण ट्रैफिक समस्या पर एक मत होकर अपनी राय रखी। जिसके बाद भोपाल से BRTS कॉरिडोर हटाने पर सहमति बनी। बैठक में शामिल जनप्रतिनिधियों ने कहा कि, BRTS हटाने से मुख्य सड़कों पर यातायात का दबाव कम हो सकेगा। BRTS के स्थान पर सेंट्रल रोड डिवाइडर बनाने पर सहमति हुई।
Comments (0)