CG NEWS : छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के भिलाई जिले से बड़ी खबर सामने आई है। बता दें, जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार सदस्यों ने जहर खा लिया। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मृतक की पत्नी सहित दो लोगों की हालत गंभीर है। जानकारी के मुताबिक, भिलाई जिले के जामुल थाना क्षेत्र में एक ही परिवार के चार लोगों ने जहर खा लिया है। जहर खाने वालों में पति-पत्नी और दो बच्चों ने जहर खा लिया है। इस घटना में पिता और एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं, महिला और एक बच्चे की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस जहर खाने के कारणों का पता लगा रही है।
बता दें कि, घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि, सोमवार 25 दिसंबर की रात हेम लाल वर्मा ने सर्दी खांसी के नाम पर अपनी पत्नी और दो बच्चों को दवाई दी और खुद भी खाया। दवाई खाते ही परिवार के सभी लोगों को उल्टी होने लगी, जिसके बाद सभी को उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। उपचार के दौरान हेमलाल और बेटी प्रिया वर्मा 14 साल की मौत हो गई। वहीं पत्नी और बच्ची गंभीर है। दोनों का उपचार जारी है। फिलहाल, परिवार ने ऐसा क्यों किया इसकी जांच की जा रही है। इस घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई है।
Comments (0)