बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आजादी को लेकर एक बार बयान दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर माफी भी मांगी थी। लेकिन मध्य प्रदेश की जबलपुर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत को नोटिस भेजा है। दरअसल, जब कंगना ने यह बयान दिया था, तब जिला अदालत में याचिका दायर की गई थी। जिस पर सोमवार को न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी विश्वेश्वरी मिश्रा की कोर्ट ने मामले की सुनवाई की थी, कोर्ट ने कंगना का बयान सही नहीं माना और उन्हें नोटिस भेजा है। जिसकी अगली सुनवाई की तारीख भी तय कर दी गई है। अब 5 नवंबर 2024 को इसकी सुनवाई होगी।
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने आजादी को लेकर एक बार बयान दिया था। हालांकि बाद में उन्होंने इस बयान पर माफी भी मांगी थी।
Comments (0)