भोपाल के बैरागढ़ में स्थित थ्री ईएमई सेंटर में रविवार को पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया। आर्मी सेंटर के जीत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए। पूर्व सैनिकों के हित में कई घोषणाएं
इस मौके पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कार्यक्रम के मंच से पूर्व सैनिकों और उनके स्वजन के हित में कई घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब बलिदानी के बहन-बेटियों की शादी में सरकार 15 हजार रुपए की बजाय 51 हजार रुपए की सहायता देगी। साथ ही मां को हर माह मिलने वाली सहायता 5 हजार रुपए से बढ़ाकर 10 हजार रुपए की जा रही है। उन्होंने कहा कि युद्ध एवं सैनिक कार्रवाई में बलिदान होने वाले सेना/केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल के बलिदानियों के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की सहायता राशि और एक आश्रित को शासकीय सेवा में विशेष नियुक्ति दी जाएगी। सहायता राशि का आधा अंश शहीद की पत्नी को और आधा अंश आश्रित माता-पिता को दिया जाएगा।
भोपाल के बैरागढ़ में स्थित थ्री ईएमई सेंटर में रविवार को पूर्व सैनिकों की रैली का आयोजन किया गया। आर्मी सेंटर के जीत स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।
Comments (0)