मध्यप्रदेश में उपचुनाव के लिए दो सीटों पर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने विजयपुर से मुकेश मल्होत्रा को वहीं बुधनी विधानसभा सीट से राजकुमार पटेल को प्रत्याशी बनाया है.
मध्यप्रदेश में होने वाले उप चुनाव अब और भी दिलचस्प हो गए है. श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट से रामनिवास रावत के सामने कांग्रेस ने मुकेश मल्होत्रा को मैदान में उतारा है, जबकि बुधनी विधानसभा सीट पर बीजेपी से चुनाव लड़ रहे पूर्व सांसद रमाकांत भार्गव के सामने पूर्व विधायक राजकुमार पटेल को टिकट दिया गया है. अब दोनों ही सीट पर कांटे की टक्कर बताई जा रही है.
Comments (0)