कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मंगलवार को प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण कर लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक, विधायक और जिला एवं प्रदेश के पदाधिकारी मौजूद थे। पदभार संभालने के बाद जीतू पटवारी ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार चुनाव में गए वादों को जल्द पूरा करे
भाजपा वादों को जल्द पूरा करे
काफिले के साथ भोपाल पहुंचे जीतू पटवारी का जगह-जगह स्वागत किया गया। जुलूस के साथ वह रात नौ बजे प्रदेश कार्यालय पहुंचे। कार्यालय में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेतृत्व ने जो जिम्मेदारी मुझे सौंपी हैं उस पर पूरी तरह खरा उतरूंगा। पदभार ग्रहण समारोह में पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार और उप नेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे भी मौजूद थे।Read More: नरेंद्र सिंह तोमर आज निर्विरोध चुने जाएंगे मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष
Comments (0)