मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री बनने के बाद डॉ. मोहन यादव एवं विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर सोमवार यानी 25 दिसंबर को पहली बार ग्वालियर जाएंगे। प्रथम नगर आगमन को लेकर जिले भर में जगह-जगह भव्य और आत्मीय स्वागत किया जाएगा। वहीं सीएम डॉ मोहन यादव रात को ग्वालियर में ही रुकेंगे।
151 जगहों पर पंडाल
प्रथम नगर आगमन पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव का शहर में जोरदार स्वागत होगा। इस दौरान कार्यकर्ता 151 जगहों पर पंडाल लगाकर नेताओं पर पुष्प बरसाकर भव्य और आत्मीय स्वागत करेंगे। बता दें कि, सीएम शाम 5.15 बजे राजकीय विमान से एयरपोर्ट आएंगे। वहीं शाम 5.30 बजे किला स्थित ताल दरबार कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद शाम 6.30 बजे तानसेन अलंकरण समारोह में शिरकत करेंगें। फिर रात 7.45 बजे महाराजबाड़ा पर ग्वालियर गौरव दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री एवं ग्वालियर के लाडले सपूत अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर पैतृक निवास पर बीजेपी के अलावा शहरवासी पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचेंगे।
नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे
बतादें कि, इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर भी उनके साथ रहेंगे। सभी कार्यक्रम के बाद ग्वालियर में ही सीएम डॉ मोहन यादव रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 26 दिसम्बर को सुबह 9 बजे विशेष विमाम से राजधानी भोपाल के लिए रवाना होंगे।
Comments (0)