कॉलेजों मे उच्च गुणवत्ता के अधिक से अधिक रिसर्च कराने के लिए शोध केंद्र बनाकर निदेशक तैनात किए जाएंगे। कुलसचिव को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने इसके लिए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए। सरकारी कॉलेजों में परीक्षा संचालन को लेकर रेकॉर्ड बेहद खराब रहा है। उच्च शिक्षा विभाग ने विश्वविद्यालयों की जिम्मेदारी तय कर डेडलाइन दी है। इसके तहत 45 दिन में परीक्षा पूरी कराते हुए 15 जुलाई तक परिणाम घोषित कराएं। वहीं पूरक परीक्षाएं भी एक माह में करानी होंगी। इसके अलावा अकादमिक कैलेण्डर के अनुरूप शिक्षण गतिविधियों का संचालन कराना होगा।
हर सरकारी कॉलेज में शोध निदेशक तैनात होंगे, जो छात्रों में विषय के हिसाब से रिसर्च के लिए बढ़ावा देंगे। उच्च शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए तीन चरण में कार्य होंगे। कॉलेजों में रिक्त पदों पर भर्ती होगी, पढ़ाई का ढर्रा सुधारने पर फोकस होगा।
Comments (0)