CG NEWS : बिलासपुर। दक्षिण मध्य रेलवे में तीसरी रेल लाइन के कमीशनिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग के काम का हवाला दिया है। काजीपेट-बल्लारशाह सेक्शन के हसनपार्थी पार्टी रोड स्टेशन और उप्पल स्टेशन के मध्य तीसरी रेल लाइन जोड़ने व नॉन इंटरलॉकिंग के लिए ट्रैफिक एवं पावर ब्लॉक किया गया है। इसकी वजह से कोरबा से प्रारंभ होने वाली कोरबा कोचुवेली एक्सप्रेस (22647) तीन जनवरी को और कोचुवेली कोरबा एक्सप्रेस (22648) एक जनवरी को रद्द रहेगी।
Read More: CG NEWS : प्रदेश के 12 लाख किसानों को कल मिलेगा बोनस : सीएम साय.....
इसी तरह यशवंतपुर से प्रारंभ होने वाली यशवंतपुर कोरबा एक्सप्रेस (12251) नौ जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। कोरबा यशवंतपुर एक्सप्रेस (12252) 11 जनवरी व 14 जनवरी को रद्द रहेगी। इसी तरह इस रूट से होकर अप-डाउन की अन्य ट्रेनों को भी प्रभावित किया गया है। जबकि इस सीजन में अधिकांश लोगों की योजना बाहर घूमने जाने की है।
Comments (0)