मोहन कैबिनेट की बैठक में दिवाली से पहले सौगातों का पिटारा खुल गया है। सरकार ने रोजगार, पेंशन, शिक्षा से लेकर किसानों को लेकर कई बड़े फैसले किए हैं। जिसमें सबसे अहम 1 लाख नई नौकरियां निकालने का फैसला लिया गया है। यह नौकरियां अलग-अलग विभागों में होगी। इसके अलावा रीवा के नए एयरपोर्ट का प्रस्ताव भी कैबिनेट से पास हो गया। साथ ही कई बड़े प्रस्तावों पर मुहर लगी है, जबकि कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई है।
दीपावली पर्व से पहले ही वेतन आ जाएगा
मोहन कैबिनेट ने सभी कर्मचारियों के लिए भी बड़ा फैसला लिया है, दीपावली पर्व से पहले ही वेतन आ जाएगा। मोहन कैबिनेट की बैठक में कर्मचारियों के लिए 28 अक्टूबर को ही वेतन दिए जाने का फैसला लिया गया है। इसके अलावा सरकार इस बार गौवर्धन पूजा में भी हिस्सा लेगी, जहां आम जन के साथ दिवाली के दूसरे दिन जिलों की गौशाला में सभी जनप्रतिनिधि पूजन में शामिल होंगे।
मंत्री, विधायक, सांसद करेंगे गोशालाओं में पूजा
गोवर्धन पूजा को लेकर सीएम डॉ मोहन यादव ने निर्देश दिए कि मध्य प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और दशहरा पर्व की तरह गोवर्धन पूजा का त्योहार सरकार जोर-शोर से मनाएगी। सभी मंत्री, विधायक, सांसद जिलों की गोशालाओं में इस दिन पूजा करने जाएंगे। बैठक में बताया गया कि सोयाबीन उपार्जन के लिए अब तक तीन लाख 44 हजार किसानों ने रजिस्ट्रेशन कराया है।
Comments (0)