CG NESW : रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा‘ का 4 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करेंगे, कार्यक्रम में शामिल होने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बूढ़ा तालाब कार्यक्रम स्थल पहुंच गए है। वहीं मुख्यमंत्री सहित अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ कर दिया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय वर्चुअल माध्यम से इस प्रदेशव्यापी आयोजन में उपस्थित है।
मुख्यमंत्री होगा वह पहला काम मकान देने का कार्य करेगा : PM मोदी
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि कोरोनाकाल में वैक्सीन दिलाने के साथ गरीबो के लिए पाँच किलो अतिरिक्त राशन देने का काम किया गया, मोदी सरकार ने राज्य को बहुत सहयोग किया लेकिन पाँच साल तक विकास रुक गया था, विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान मोदी ने कहा था कि मुख्यमंत्री होगा वह पहला काम मकान देने का कार्य करेगा पहली कैबिनेट में उसका फ़ैसला लिया गया मोदी के गारंटी को पूरा किया जाएगा अटल बिहारी के जन्मदिन के मौके पर दो साल के धान का बोनस दिया जाएगा विकसित भारत यात्रा 140 दिन का होगा इसके माध्यम से केंद्र की योजनाओं का लाभ की जानकारी दिया जाएगा सब मिलकर छत्तीसगढ़ के विकास के दलकदम उठाया जाएगा मुख्यमंत्री होने के नाते सबसे आग्रह करता हूँ की सबको इस योजना का लाभ दिलाएRead More: CG NEWS : किरंदुल में ऑक्सीजन पार्क में एक युवक का मर्डर, जांच में जुटी पुलिस....
Comments (0)