मध्य प्रदेश की व्यवसायिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर का गौरव दिवस मनाया जा रहा है। इसी गौरव दिवस के आयोजन में रविवार को इंदौर की महिला उद्यमियों और उनके स्टार्टअप के संयोजन को लेकर आयोजित कार्यक्रम में शहर की महिला उद्यमियों ने शिरकत की।
आलिया खान ने कोरोना महामारी के दौरान अपना स्टार्टअप शुरू किया था
इंदौर में 22 साल की आलिया खान ने कोरोना महामारी के दौरान अपना स्टार्टअप शुरू किया था। उन्होंने शहर की महिलाओं को साथ लेकर अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया। आलिया द्वारा शुरू की गई प्योरेस्ट-द वेलनेस कंपनी आज पूरे भारत में फैली हुई है। ये लगभग डेढ़ साल से कम समय में 22 राज्यों को कवर कर चुकी है।
आलिया ने हाल ही में प्योरेस्ट आयुर्वेदा नाम से अपनी एक और आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉन्च की है
कड़ी रिसर्च से इस कंपनी ने महज डेढ़ साल में 500 अलग-अलग उत्पाद पेश किए हैं। जिसमें होम क्लीनिंग, कॉस्मेटिक, हेल्थ केयर, प्यूरेस्ट और होटल टॉयलेटरिस की पूरी रेंज आज ऑनलाइन और ऑफलाइन नामचीन प्लेटफार्म पर उपल्ब्ध है। आलिया ने हाल ही में प्योरेस्ट आयुर्वेदा नाम से अपनी एक और आयुर्वेदिक कॉस्मेटिक्स कंपनी लॉन्च की है और स्वच्छ भारत अभियान के तहत देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर को आगे बढ़ाते हुए प्योरेस्ट होम क्लीनिंग रेंज लांच की है।
ये भी पढ़े- रायपुर : छत्तीसगढ़ में 1 और 2 जून को होगी कार्यशाला, सीएम भूपेश बघेल और मंत्री, सांसद रहेंगे मौजूद
इंदौर के गौरव दिवस के इस आयोजन में शहर की अन्य युवा उद्यमी भी शामिल हुईं
बता दें कि, इंदौर के गौरव दिवस के इस आयोजन में शहर की अन्य युवा उद्यमी भी शामिल हुईं। इस आयोजन में आईडीए के अध्यक्ष गोपाल चावड़ा, डॉक्टर निशांत खरे सहित अन्य अतिथि शमिल हुए।
Comments (0)