MP News: मध्य प्रदेश की विधानसभा का पहला सत्र आज से शुरु हो रहा है। ये सत्र 21 दिसंबर को समाप्त होगा। विधानसभा का सत्र सोमवार को सुबह 11 बजे शुरू होगा। विधानसभा के प्रमुख सचिव एपी सिंह ने हाल ही में संसद की सुरक्षा में हुई चूक के मद्देनजर पुलिस को यहां विधानसभा भवन में सुरक्षा कड़ी करने का निर्देश दिया है।
1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे
एपी सिंह ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों के परिवार के केवल एक सदस्य को आधार कार्ड जमा करने पर सदन में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि राज्य विधानसभा और उसके आसपास लगभग 1,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किए जाएंगे और तीन स्तरीय सुरक्षा होगी। भाजपा के सबसे वरिष्ठ विधायक अस्थायी (प्रोटेम स्पीकर) विधानसभा अध्यक्ष गोपाल भार्गव नए विधायकों को पद की शपथ दिलाएंगे और विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव से पहले सदन की कार्यवाही का संचालन करेंगे।
विशेष जांच दल तैनात
संसद की सुरक्षा में चूक के बाद मध्यप्रदेश विधानसभा की सुरक्षा चाक चौबंद रहेगी। चार दिवसीय सत्र के दौरान पुलिस अलर्ट मोड पर रहेगी। सदन के बाहर 1 हजार से ज्यादा पुलिस बल तैनात रहेगा। वहीं, सघन जांच के बाद ही विधानसभा में एंट्री मिलेगी। दर्शक दीर्घा में जाने वाले पास धारकों की विशेष जांच होगी। हाई सिक्योरिटी के तहत प्रवेश द्वार पर विशेष जांच दल रहेगा। STF और एमपी पुलिस के जवान सुरक्षा में तैनात रहेंगे। IPS अफसरों की सुपरविजन में सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।
Comments (0)