रायपुर- Bajrang Dal created a ruckus छग में विधानसभा चुनाव का घोषणा हो गया है, जिसके बाद आदर्श चुनाव आचार सहिंता लागू हो गया है। जिसके चलते राजधानी रायपुर के गुढियारी स्थित मारुति मंगलम भवन में बजरंग दल ने जमकर उत्पात मचाया है। बजरंग दल वालों का कहना है कि फिल्मी गीतों पर गरबा बंद करें।आचार सहिंता के चलते रात 10 बजे पूर्ण रूप से गरबा बंद होना चाहिए। साथी ही सबका आधार कार्ड देखकर ही इंट्री देने की मांग कर रहे थे। गुढ़ियारी थाना पुलिस मौके में पहुँच कर सबको खदेड़ा।
Read More: CG NEWS : सभी अंतर्विरोध खुलकर सामने आने लगे है, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह का बड़ा बयान,
Comments (0)