छत्तीसगढ़ के कलाकरों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। फिल्मों में काम करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अब छत्तीसगढ़ से बॉलीवुड का रास्ता खुल जाएगा।
इसके लिए प्रदेश सरकार जल्द ही फिल्म सिटी बनाने वाली है। इसके लिए संस्कृति विभाग के द्वारा प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। यहां 250 करोड़ की लागत से फिल्म सिटी तैयार की जाएगी। इसको लेकर केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाएगा।
छत्तीसगढ़ में बॉलीवुड के प्रति युवाओं और कलाकारों का रुझान बढ़ रहा है। इस दिलचस्पी के बाद राज्य में फिल्म सिटी बनाने राज्य सरकार ने निर्णय लिया है। इसको लेकर संस्कृति विभाग ने प्रस्ताव बनाया है। इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार के पास भेजा जाएगा, केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा। फिल्म सिटी की अनुमानित लागत 250 करोड़ रुपए तय की है। इसके लिए नवा रायपुर में करीब 200 एकड़ जमीन भी चिन्हित की है।
छत्तीसगढ़ के कलाकरों के लिए बड़ी खुशखबरी हैं। फिल्मों में काम करने का सपना देखने वाले लोगों के लिए अब छत्तीसगढ़ से बॉलीवुड का रास्ता खुल जाएगा।
Comments (0)