इंदौर: जोशीमठ जैसी कई पर्यावरण संकटों के इस दौर में अब हमें पर्यावरण के साथ खुद के मानसिक एवं शारीरिक दुष्प्रभाव पर भी सोचने की जरूरत है। एक पर्यावरण संकट किस तरह हमारे जीवन में अहम बदलाव ला सकता है। इसी मुद्दे पर मालवांचल यूनिवर्सिटी इंडेक्स समूह संस्थान द्वारा 23 और 24 दिसंबर को नेशनल कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इन विप्सी कॉम (ENVIPSYCON 2023) पर्यावरण संकट शारीरिक तथा मानसिक स्वास्थ्य पर प्रभाव और समाधान विषय पर देशभर के विशेषज्ञ अपने विचार रख रहे हैं। इंडेक्स मेडिकल कॅालेज सभागृह में डिपार्टमेंट ऑफ साइकेट्री मालवांचल यूनिवर्सिटी और इंडियन साइकेट्रिक सोसायटी के द्वारा कॉन्फ्रेंस आयोजित की जा रही है।
वर्तमान समय की इन ज्वलंत समस्या पर होगा विचार विमर्श
Comments (0)