इन इलाकों में बिजली कटौती
भोपाल में मंगलवार को जिन इलाकों में बिजली की कटौती की जानी है, उनमें मंदाकिनी, इंद्रपुरी, लहारपुर, जानकी नगर, दानिशकुंज, बाग मुगालिया, रोहित नगर जैसे बड़े इलाके शामिल हैं, इन इलाको में 3 से 6 घंटे तक बिजली कटौती होगी। ऐसे में इन इलाकों में रहने वाले लोगों को जरूरी काम जल्दी निपटा लेने चाहिए।द्वारिका परिसर, स्कॉय ड्रीम, नीरज नगर, रोहित नगर, श्रीराम हाइट्स, लहारपुर और बाग मुगालिया के आसपास सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक बिजली गुल रहेगी।
बी-सी सेक्टर, मंदाकिनी, सतनामी नगर, इंद्रपुरी ए, कल्पना नगर और सोनागिरी इलाके में सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक बिजली कटौती होगी।
सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक सीआई कॉलोनी, सागर होम्स, चिनारवुड, जानकी नगर और अमलतास कॉलोनी के आसपास बिजली काटी जाएगी।
गर्वमेंट क्वार्टर, अन्नपुर्णा कॉम्पलेक्स और इसके आसपास के क्षेत्र में सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक बिजली की कटौती होगी।
जेके टाउन, सिद्धि-समृद्धि हाइट्स, चिनार कॉलोनी, पृथ्वी कोटयार्ड, लिबर्टी कॉलोनी, दानिशकुंज-2, 3, 4-5, विराशा हाइट्स और समरधा के आसपास भी सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बिजली की कटौती होगी।
गंगौत्री हाइट्स, ताबिश कॉम्पलेक्स और चाणक्यपुरी के पास सुबह 10 से शाम 4 के बीच बिजली काटी जाएगी।
Comments (0)