मध्यप्रदेश में चुनाव हारने के बाद भी माननीयों का बंगला प्रेम नहीं छूट रहा है। माननीयों के इस आचरण के कारण नए विधायकों को आवास देना सिरदर्द साबित हो रहा है। ऐसे में गृह विभाग ने मुख्यमंत्री सचिवालय को सूची भेजी है। राजधानी भोपाल में 22 बंगलों के लिए लगभग 84 दावेदार है।
जीतू पटवारी का बंगला
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी का बंगला चुनाव हार जाने के कारण खाली कराया जाना है। ये बंगला पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और वरिष्ठ विधायक गिरीश गौतम ने मांगा। बंगला खाली न होने की वजह से उन्हें एमएलए रेस्ट हाउस में आवास आवंटित कर दिया गया। गौतम के पास विधानसभा अध्यक्ष रहते 74 बंगला में बी-7 बंगला अलाट था। करीब 30 विधायकों ने नोटिस के बावजूद अबतक नहीं किया सरकारी आवास खाली।
इन विधायकों ने खाली कर दिए आवास
जिन विधानयकों द्वारा विश्राम गृह में आवंटित कमरे में खाली कर दिए हैं, उनमें पुरुषोत्तम लाल तुंतवाय, शिवदयाल बागरी, पंचूलाल प्रजापति, राजश्री सिंह, पहाड़ सिंह कन्नौजे, देवेन्द्र वर्मा, सुलोचना रावत, मेवाराम जाटव, राकेश मावई, श्यामलाल द्विवेदी, राज्यवर्धन सिंह, सीताराम आदिवासी, वीरेन्द्र रघुवंशी, राजेश प्रजापति, ओपीएस भदौरिया, अर्जुन सिंह काकोडिय़ा, नीलांशु चतुर्वेदी, बालसिंह मेड़ा और लक्ष्मण सिंह के नाम शामिल हैं।
Comments (0)