मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार के मंत्रिमंडल का आज विस्तार होने जा रहा है। भोपाल में दोपहर साढ़े 3 बजे नए मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी। माना जा रहा है कि आज 15 से 18 विधायक मंत्रीपद की शपथ ले सकते हैं। 13 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेने के बाद मोहन यादव को कैबिनेट मंत्रियों के नाम फाइनल करने के लिए 3 बार दिल्ली का दौरा करना पड़ा। सीएम यादव ने प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, जेपी नड्डा से लेकर बीजेपी के तमाम नेताओं से मुलाकात की और जब सभी मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए तो कल वो भोपाल लौट गए।
15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते
बीजेपी सूत्रों के अनुसार, आलाकमान ने मंत्रियों के सभी पदों पर नामों को हरी झंडी दे दी है। संभावना है कि पहले विस्तार में इनमें से 15 से 18 मंत्री शपथ ले सकते हैं।CM मोहन यादव मंत्रिमंडल के संभावित नाम
कैलाश विजयवर्गीय
प्रहलाद पटेल
राकेश सिंह
गोपाल भार्गव
तुलसी सिलावट
प्रद्युम्न तोमर
गायत्री पवार
संजय पाठक
हेमंत खंडेलवाल
इंदर सिंह परमार
विष्णु खत्री
कृष्णा गौर
निर्मला भूरिया
रीति पाठक,
नागर सिंह चौहान
शैलेंद्र जैन और नारायण सिंह कुशवाह
Comments (0)