भोपाल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में बड़ी हार मिलने के बाद कांग्रेस अंदरखाने चलने वाली खींचतान से अब तक नहीं उबर पाई है। यही कारण है कि प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभालने के 10 माह बाद भी जीतू पटवारी अपनी टीम बनाने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। राज्य में वर्ष 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा था और तत्कालीन अध्यक्ष कमलनाथ के स्थान पर प्रदेश अध्यक्ष की कमान जीतू पटवारी को सौंपी गई। नए अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद से ही पार्टी में संभावित प्रदेश कार्यकारिणी के गठन पर सब की नजर है मगर वक्त गुजरता जा रहा है और नियुक्तियां नहीं हो पा रही है।
मध्य प्रदेश में कांग्रेस की प्रदेश कार्यकारिणी का अभी तक गठन नहीं हुआ है। ऐसे में कांग्रेस का कार्यकर्ता उदासीन दिख रहा है। सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी ने कार्यकारिणी का गठन करने के लिए दिल्ली में हाई कमान से चर्चा की है लेकिन दिग्विजय सिंह और कमलनाथ में सहमति नहीं बन पा रही है।
Comments (0)