रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट के लिए चुनावी घोषणा होते ही भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही प्रत्याशी की खोज शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने जहां तीन नाम तय कर लिए हैं और इन नामों को हाईकमान के पास भेज भी दिया गया है। वहीं कांग्रेस भी बेहतर प्रत्याशी के लिए सर्वे करा रही है।
बताया जा रहा है कि भाजपा की आंतरिक सर्वे में छह नाम तय हुए थे। इन नामों में से प्रत्याशी चयन के पैनल के लिए कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में भाजपा की देर रात तक बैठक चली और तीन नाम तय किए गए हैं।
दिल्ली भेजे गए तीनों नाम अभी गुप्त रखे गए है। हालांकि नेताओं के बीच यह चर्चा जोरों पर है कि रायपुर दक्षिण विधानसभा में टिकट की दौड़ में भाजपा के प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन और रायपुर के पूर्व सांसद सुनील सोनी और रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव के नाम में से किसी एक नाम पर विचार किया जा सकता है। हालांकि इसके अलावा भी प्रदेश प्रवक्ता केदारनाथ गुप्ता, रायपुर नगर निगम की नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे के नाम को लेकर भी चर्चा है।
रायपुर-दक्षिण विधानसभा सीट के लिए चुनावी घोषणा होते ही भाजपा-कांग्रेस दोनों ने ही प्रत्याशी की खोज शुरू कर दी है। पार्टी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने जहां तीन नाम तय कर लिए हैं और इन नामों को हाईकमान के पास भेज भी दिया गया है। वहीं कांग्रेस भी बेहतर प्रत्याशी के लिए सर्वे करा रही है।
Comments (0)