रायपुर - Promotional campaign will start in Lormi छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो गया है जिसको लेकर राजनीतिक पार्टियों में सियासी गलियारे गरमाया हुआ है। सभी राजनीतिक पार्टियों के चुनावी तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव का लोरमी में प्रचारक अभियान की शुरुआत होगी। 11:30 तखतपुर में विजय विश्वास सम्मेलन में शामिल होंगे। 12:30 बजे तखतपुर से लोरमी के लिए रवाना होंगे। 01:15 से लोरमी चुनाव कार्यालय का शुभारंभ करेगें। 2 बजे का ग्राम झझपुरी विधानसभा लोरमी का दौरा करेगें। ग्राम सरईपतेरा, ग्राम हरदीबांध ,ग्राम सारिसताल, ग्राम अखरार, ग्राम कंसरी+दरवाजा, ग्राम झलरी, ग्राम-चचेडी ,ग्राम नवागांव दयाली, ग्राम डोगरीगढ़, का दौरा करेंगे।
Read More: छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी, 53 के नाम शामिल, किसे कहां से मिला टिकट,
Comments (0)