मध्य प्रदेश से भले ही मानसून की विदाई हो चुकी है, लेकिन अभी भी कई जिलों में बारिश हो रही है। दरअसल, मौसम विभाग ने बताया कि कई जिलों में नए सिस्टम बन रहे हैं, जिससे बारिश का असर देखने को मिल रहा है। 16 अक्टूबर को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अब प्रदेश में रात के तापमान में गिरावट भी देखी जाने लगी है। मौसम विभाग का कहना है कि दिवाली तक प्रदेश में हल्की-हल्की ठंड का अहसास होने लगेगा।
इन जिलों में बारिश की संभावना
मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने अभी भी कुछ जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। आज इंदौर, उज्जैन, रतलाम, खरगोन, सीहोर के अलावा धार और कटनी के साथ-साथ आसपास के जिलों में बारिश हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिलहाल प्रदेश में दो वेदर सिस्टम एक्टिव हैं, एक अरब सागर तो दूसरा बंगाल की खाड़ी में बना हुआ है, ऐसे में प्रदेश में हल्का दबाव पढ़ने की वजह से बारिश की संभावना कही कही दिख रही है। हालांकि मौसम विभाग का कहना कि आने वाले कुछ दिनों में मानसून पूरी तरह से विदा हो जाएगा और हल्की बारिश का यह दौर भी खत्म हो जाएगा।
20 अक्टूबर से आयेगी ठंड
वहीं मध्य प्रदेश में मौसम विभाग के मुताबिक 20 अक्टूबर से हल्की ठंड का एहसास होने लगेगा। क्योंकि बारिश का दौर खत्म होने के बाद तापमान में गिरावट शुरू होगी और तापमान 20 डिग्री से नीचे जा सकता है। ऐसे में तापमान में गिरावट की वजह से हल्की और गुलाबी ठंड की शुरुआत होगी। हालांकि दिन में अभी भी मौसम 33-34 डिग्री के बीच ही रहेगा। फिलहाल हल्की ठंड की आमद से किसानों को भी फायदा होगा।
Comments (0)