एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज यानि की बुधवार को मुख्यमंत्री आवास खाली कर दिया है। पूर्व सीएम चौहान ने सोशल साइट पर लिखा है कि, मेरे प्यारे भाइयों और बहनों नमस्कार, मैं आज सीएम निवास से विदा ले रहा हूं, यह निवास के साथ-साथ मेरी कर्मस्थली भी रहा है। आज पता बदल रहा हैं, मगर आपके भैया, आपके मामा के दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले रहेंगे।
शिवराज सिंह ने लोगों को बताया अपना नया ठिकाना
इसके अलावा पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपनी इस पोस्ट में राज्य की जनता को अपने नए पते की जानकारी दी है। उन्होंने X पर लिखा है कि, जनसेवा का यह संकल्प मेरे नये पते B-8, 74 बंगले से भी जारी रहेगा। जब भी आपको अपने भैया, अपने मामा की सहायता की जरूरत हो, आप बेहिचक घर पधारिये। मैं आपकी सेवा में कोई कसर नहीं छोड़ूंगा, यह मैं आपको वचन देता हूँ।
शिवराज सिंह का नया पता बंगले बी -8 74 होगा
आपको बता दें कि, साढ़े 16 साल से अधिक समय तक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान का ठिकाना अब बदल गया है। ठिकाना बदले जाने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री चौहान ने आज पूजा-अर्चना कर अपना वर्तमान निवास सीएम हाउस खाली कर दिया। अब वह अपने नए बंगले बी -8 74 में रहेंगे। इसके साथ ही अब सीएम हाउस में नए सीएम मोहन यादव का ठिकाना होगा,जो जल्द ही सीएम हाउस में शिफ्ट होंगे।
शिवराज सिंह ने किया नए घर में प्रवेश
अपने नए आवास पहुंचे पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूजा-अर्चना कर गृह प्रवेश किया। इस दौरान शिवराज सिंह ने सीएम मोहन यादव को बधाई देते हुए कहा कि, सीएम हाउस से मेरी कई यादें जुड़ी है। मैंने इसी घर में रहते हुए मध्यप्रदेश से जुड़े कई विकासकार्य किए हैं। इसके अलावा पार्टी में अपनी भूमिका पर उन्होंने कहा कि, पार्टी जो भी भूमिका मुझे देगी वो मैं करूंगा। हमने जो वादे जनता से किए हैं,वो जरूर पूरा करेंगे।
Comments (0)