झाबुआ जिले के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र की मेघनगर फार्माकेम से 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स के साथ गिरफ्तार फैक्ट्री मालिक सहित 4 आरोपियों को डीआरआइ (डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस) की टीम ने झाबुआ में विशेष न्यायाधीश (एनडीपीएस) विवेक रघुवंशी की कोर्ट में पेश किया। कोर्ट को तर्क दिया कि अभी आरोपी से यह पता करना है कि ड्रग्स किसके लिए बना रहे थे और कहां सप्लाय करना थी। कोर्ट ने आरोपी फैक्ट्री मालिक विजय राठौड़ निवासी वड़ोदरा को 18 तक रिमांड पर सौंपा, जिसे डीआरआइ साथ ले गई।
फैक्ट्री मालिक रिमांड पर बाकी 3 को जेल, झाबुआ के मेघनगर में शुरू हुई सभी केमिकल प्लांट की जांच, आरोपियों के पास से मिले इंटरनेशनल डिजिटल नंबर
Comments (0)