इंदौर से हैं पुराना नाता
इंदौर की फेमस फूड स्ट्रीट की दुकान 'छप्पन'पर पहुंचकर ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने पोहे और यहां के मशहूर जॉनी हॉट डॉग का स्वाद चखा. ब्रिटिश उच्चायुक्त ने खुद ट्विटर पर तस्वीरें शेयर करते हुए इंदौरी लहजे में लिखा, "भयंकर स्वादिष्ट नाश्ता. मजा आरिया है
पूरी तरह से भारतीय बने एलिस
भारत आने के बाद ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने खानपान से लेकर शॉपिंग तक भारत के रंग में रंगते जा रहे हैं. वडापाव खाना हो या फिर फर्राटेदार हिंदी में बात करना. ब्रिटिश उच्चायुक्त ने पूरी तरह से खुद को भारतीय परिवेश में ढाल लिया है.
Comments (0)