भोपाल, प्रदेश भर के कर्मचारियों ने अपनी मांगों को लेकर भोपाल के अंबेडकर मैदान में प्रदर्शन किया। कर्मचारियों की मुख्य मांग 7% महंगाई भत्ता (DA) देने की है। इसके अलावा पदोन्नति शुरू करने, पुरानी पेंशन बहाली जैसी 25 सूत्रीय मांगें भी शामिल हैं।
भोपाल में राज्य कर्मचारियों ने 7% महंगाई भत्ता सहित 25 सूत्रीय मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। कर्मचारियों का कहना है कि केंद्र सरकार ने DA बढ़ाया है, लेकिन राज्य सरकार ने अब तक नहीं बढ़ाया। कर्मचारी संघ ने सरकार को चेतावनी दी है कि अगर मांगें पूरी नहीं हुईं तो हड़ताल करेंगे।
Comments (0)