बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने राज्यपाल मंगूभाई पटेल के अभिभाषण और विधानसभा अध्यक्ष के निर्वाचन पर विपक्ष को धन्यवाद दिया। उन्होंने इस दौरान कहा कि, विधायक, अध्यक्ष जिनका राज्यसभा, लोकसभा और विधानसभा तीनों का अनुभव है। वहीं विजयवर्गीय ने कहा कि, विरोध हो लेकिन विधानसभा चलना चाहिए, सदन चलने के लिए हमने विपक्ष से अनुरोध किया है।
पूरा चुनाव हमने डबल इंजन के नाम पर लड़ा है
राज्यपाल के अभिभाषण पर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी नेता विजयवर्गीय ने कहा कि, पूरा चुनाव हमने डबल इंजन के नाम पर लड़ा है। केन्द्र की पोषित योजनाओं का हम जिक्र कैसे नहीं करते। केंद्र की योजनाओं में भी राज्य का भी योगदान रहा है। महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर हमने काम किया है। लाडली बहना योजना को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर बीजेपी विधायक ने कहा कि, घोषणा पत्र की कोई भी योजना बन्द नहीं होगी।
नेहरू की तस्वीर विवाद पर बीजेपी नेता बोले...
एमपी विधानसभा में पूर्व पीएम नेहरू की तस्वीर को लेकर बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, इस मामले पर समिति निर्णय लेगी, समिति का गठन किया जा रहा है। मांग के अनुसार तस्वीर लगाई गई तो विधानसभा संग्रहालय बन जाएगा। विजयवर्गीय ने कहा कि, बाबा साहब की प्रतिमा हटाकर नेहरु की प्रतिमा लगाना और अधिक अपमानजनक है। इसके अलावा लोकसभा के बाहर उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री को विजयवर्गीय ने निंदनीय बताया हैं।
पक्ष-विपक्ष दोनों की बातों का सम्मान होना चाहिए
कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, पक्ष-विपक्ष दोनों की बातों का सम्मान होना चाहिए । हमारा विपक्ष से यह निवेदन रहेगा कि, वो विरोध करे मगर इतना नहीं की सदन ना चल पाए । उन्होंने आगे कहा कि, नए विधायकों को ट्रेनिंग दी जाएगी, इसके लिए 2 दिन का विशेष शिविर लगाया जायेगा। वहीं महापुरुषों की तस्वीर लगाने पर बीजेपी विधायक ने कहा कि, हर महापुरुष महापुरुष ही होता है, इसलिए विधानसभा कमेटी का गठन किया जाएगा। जो तय करके तस्वीर लगवाएंगे, लेकिन यदि सभी महापुरुषों की तस्वीर लगाई जाएगी तो विधानसभा संग्रहालय बन जायेगा।
उपराष्ट्रपति की मिमिक्री पर बोले विजयवर्गीय
लोकसभा के बाहर उपराष्ट्रपति धनखड़ की मिमिक्री पर बीजेपी विधायक कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि, कांग्रेस जैसे बड़े दल के नेता राहुल गांधी का यह कृत्य दर्शाता है कि, उनकी मेंटल दशा क्या है। संवैधानिक पद पर बैठे हुए सीनियर व्यक्ति की मिमिक्री करना वीडियो बनाना घोर निंदनीय है। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने INDIA गठबंधन को ठगबंधन बताया।
Comments (0)