MP Assembly: मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 20 दिसंबर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा। सदन में दूसरे दिन प्रोटेम स्पीकर गोपाल भार्गव ने बचे हुए विधायकों ने शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने दिवंगत नेताओं के निधन का उल्लेख किया। इसके बाद पूर्व विधानसभा सदस्य सरताज सिंह, रामदयाल अहिरवार, भगवत सिंह पटेल, कल्याण जैन, लीलाराम भोजवानी, ताराचंद पटेल, रामलाल भारद्वाज और पूर्व केंद्रीय मंत्री व पूर्व मुख्य निर्वाचन आयुक्त डॉ एम.एस. गिल को श्रद्धांजलि दी गई। सदन में दो मिनट का मौन रखा गया।
मध्य प्रदेश विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। 20 दिसंबर बुधवार को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा।
Comments (0)