प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष जीतू पटवारी मंगलवार दोपहर तीन बजे प्रदेश कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे। इस अवसर पर कांग्रेस के सभी विधायक, जिलाध्यक्ष, प्रदेश पदाधिकारी उपस्थित रहेंगे। हालांकि, कमलनाथ और अजय सिंह 'राहुल' कहीं व्यस्तता के चलते नहीं आएंगे। कमलनाथ ने ट्वीट कर अधिक से अधिक कार्यकर्तओं को पदभार ग्रहण कार्यक्रम में पहुंचने की अपील की है।
कमलनाथ ने ट्वीट कर लिखा कि ,मैं जीतू पटवारी को नई पारी के लिये पुनः शुभकामनाएँ देता हूँ और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करता हूँ कि कल भोपाल पहुंचकर पदभार ग्रहण कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों और कांग्रेस को मजबूती प्रदान करें।
कमलनाथ की अपील, कार्यकर्ता पहुंचें भोपाल
दो दिन पहले ही कमलनाथ की जगह जीतू पटवारी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का पत्र केंद्रीय संगठन ने जारी किया था। पदभार ग्रहण के लिए प्रदेश कार्यालय को फूलों से सजाया गया है। जीतू पटवारी ने कहा कि उज्जैन में महाकाल की पूजा-अर्चना के बाद भोपाल आकर पदभार ग्रहण करेंगे। पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसे बहुत अच्छी तरह से निभाऊंगा। जीतू पटवारी के एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बनने पर पूर्व सीएम कमलनाथ ने सोशल साइट x par पटवारी को शुभकामनाएं और बधाई दी है।मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी कल अपराह्न 3:00 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में पदभार ग्रहण करेंगे।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) December 18, 2023
मैं जीतू पटवारी को नई पारी के लिये पुनः शुभकामनाएँ देता हूँ और कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों से अपील करता हूँ कि कल भोपाल पहुंचकर…
Comments (0)