संवाददाता : उत्सव गुप्ता
भोपाल - बुधनी उपचुनाव को लेकर के बीजेपी की तैयारी तेज होती नजर आ रही हैं आज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सीहोर जिले के दौरे पर रहेंगे जहा भैरूंदा कार्यक्रम के पहले सीएम सलकनपुर पहुंचेंगे और विजयासन देवी के दर्शन करेंगे।मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रमों में होंगे शामिल। सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान भैरूंदा में रोड-शो करेंगे।
सीहोर को आज मिलेगी कई बड़ी सौगात
मोबाईल एप आवास सखी और ग्राम सड़क सर्वे एवं प्लानिंग एप होगा लांच। स्व-सहायता समूहों को 150 करोड़ रूपए के बैंक ऋण व सामुदायिक निवेश राशि का वितरण करेंगे। सीहोर जिले के 52818 तेंदूपत्ता संग्रहकों को 2 करोड़ 70 लाख रूपये बोनस राशि का वितरण होगा। साथ ही मध्यप्रदेश सरकार की बांस मिशन योजना के अन्तर्गत 215 बांस हितग्राहियों को 2,90,000 बांस पौधों की अनुदान राशि 1,04,27,000 रूपये का वितरण किया जाएगा, 8 प्र-संस्करण इकाइयों का और 100 समुदाय प्रशिक्षण केन्द्रों का शुभारंभ किया जाएगा, PMGSY-IV के अन्तर्गत 500 किमी स्वीकृत सड़कों का शुभारंभ भी किया जायेगा
Comments (0)