कर्नाटक पुलिस गुरुवार को मध्य प्रदेश में खडवा जिले के मदरसे से मौलाना मुफ्ती गुलाम को गिरफ्तार करके साथ ले गई। मौलाना पर एक युवती के साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। आरोपित अहमदपुर खैगांव के मदरसे में मौलाना है। एक दिन मौका पाकर शिक्षिका मदरसे से भाग निकली और कर्नाटक के अपने गांव पहुंचकर पुलिस से शिकायत की। शिकायत के बाद कर्नाटक पुलिस खंडवा पहुंची।
खडवा जिले के मदरसे से मौलाना मुफ्ती गुलाम को गिरफ्तार करके साथ ले गई
Comments (0)